(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। श्रमिक नेता सीताराम साहू की 27 वर्ष की पुत्री रोशनी साहू का शव आज उनके ही घर में फंदे पर लटकते हुए पाया गया।
सीताराम साहू श्रमिक संग़ठन के प्रतिनिधि हैं और nch कॉलोनी गेवरा बी टाइप मे निवास करते है। सीताराम साहू की 27 वर्षीय पुत्री रोशनी साहू का शव उनके बेडरूम में पंखे से लटका मिला। घटना के समय रोशनी घर मे अकेली थी, जबकि उनके पिता किसी सामाजिक कार्यक्रम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। 11 मार्च मंगलवार को घटना के दिन दोपहर करीब 3 बजे पिता-पुत्री के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई थी। शाम को जब सीताराम साहू घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बेटी सो रही होगी सोच कर वह एक घंटा आसपास पड़ोसियों की घर बिताया उसके पश्चात भी दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पड़ोसियों की मदद से घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश किया, जहां बेडरूम में रोशनी का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। आसपास के लोगों ने बताया की रोशनी का हाल ही में तलाक हुआ था लगभग 3 साल पूर्व उनकी शादी हुई थी जो किसी कारण से नहीं चल पाई। सीताराम साहू और रोशनी साहू आज ही रायपुर से 11:00 बजे के आसपास वापस लौटे हैँ। कल तीनों सीताराम साहू उनकी पत्नी और रोशनी रायपुर गए थे जहां रोशनी की मां को वे लोग रायपुर छोड़कर आये थे।
वहां से आने के बाद रोशनी घर में अकेली थी सीताराम साहू अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में अकलतरा के आसपास गांव गए थे।
←
