(कालाहीरा न्यूज़)
हरदी बाजार। हरदी बाजार में उपसरपंच चुनाव का नतीजा आ गया है, जिसमें रेखा रामू जायसवाल को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। चुनाव में कुल 15 पंचों ने जीत दर्ज की थी, और आज हुए उपसरपंच चुनाव में रेखा जायसवाल को सर्वसम्मति से चुना गया।
चुनाव के दौरान रेखा जायसवाल के पक्ष में सभी पंचों का समर्थन दिखा, जिससे यह चुनाव बिना किसी मुकाबले के पूरा हुआ। ग्रामीणों और समर्थकों ने उनकी जीत पर खुशी जताई और उनके नेतृत्व में गांव के विकास की उम्मीद जताई।
रेखा जायसवाल ने जीत के बाद सभी पंचों और जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी।
