(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। नगर पालिका परिषद सभागार में आज दोपहर एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह ने कांग्रेस के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दीपका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। कांग्रेस पार्षदों के साथ कांग्रेस नेता एवं अध्यक्ष पद प्रत्याशी रहे विशाल शुक्ला उपस्थित थे।

अत्यंत सादगी पूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में पार्षदों ने शपथ ग्रहण की विदित हो कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण के दिन विरोध करते हुए शपथ ग्रहण नहीं किया था इसी कड़ी में आज उन्हें शपथ दिलाई गई।
