(कालाहीरा न्यूज़ )
प्रदेश में 247 आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं, यहीं एडमिशन होगा, शिक्षा के अधिकार के तहत आवेदन कर सकेंगे 1 मार्च सेराजधानी समेत राज्यभर में आत्मानंद स्कूलों में पीपी-1 के अलावा किसी भी कक्षा में दाखिला नहीं दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने किसी भी कक्षा में सीटों की संख्या बढ़ाने से इनकार कर दिया है। केवल पीपी-1 में प्रवेश दिया गया था। विभाग के इस फैसले से नए सत्र में बच्चों का एडमिशन कराने का इंतजार कर रहे अभिभावकों को झटका लगेगा। पिछले साल भी आत्मानंद स्कूलों में पीपी वन के अलावा बाकी कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने की वजह से अभिभावक नेताओं अफसरों के दफ्तर चक्कर लगाते रहे थे, लेकिन अब स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल रहा है।
दरअसल, राज्यभर में करीब 247 आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं। इसमें केवल राजधानी में ही 37 आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों के जिम्मदारों का कहना है कि किसी भी कक्षा में छात्र स्कूल छोड़कर नहीं जा रहे हैं। इस वजह से नए बच्चों के लिए जगह नहीं बन पा रही है। जितने छात्र पुरानी क्लास में रहते हैं पास होने के बाद उतने छात्र अगली क्लास में पहुंच जाते हैं। इस वजह से भी नए छात्रों का प्रवेश नहीं हो पा रहा है।
