Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » पाली मे हुआ एस.डी. एम. कार्यालय हेतु नवीन भवन का उदघाटन।

पाली मे हुआ एस.डी. एम. कार्यालय हेतु नवीन भवन का उदघाटन।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका । पाली में अनुभागीय कार्यालय (राजस्व) पाली के नवीन कार्यालय भवन , लागत लगभग 48 लाख की राशि का फीता काटकर उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पाली तानाखार के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे, पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय जायसवाल समेत जनप्रतिनिधि गण और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गोपाल मोदी बने कोरबा भाजपा जिलाध्यक्षमनोज शर्मा के स्थान पर हुई नियुक्ति।

(कालाहीरा न्यूज) कोरबा दीपका।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह