महाकुम्भ से मनोज महतो की रिपोर्ट
प्रयागराज में एक माह का महाकुंभ मेला चल रहा था जो अब अंतिम की ओर है , जहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए निःशुल्क रुकने और खाने की व्यवस्था की गई . प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन बनाया गया है, जहां लोगों छत्तीसगढ़ की संस्कृति झांकी के रूप में देखने को मिला , जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

छत्तीसगढ़ से अगर आप भी प्रयागराज महाकुंभ मेला में गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही जरूरी खबर बता दें की प्रयागराज में दारागंज रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना ब्रिज, सेक्टर 6, बघाड़ा थाना, लक्ष्मी द्वार के पास छत्तीसगढ़ पवेलियन बना हुआ है. यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महाकुंभ में प्रदेशवासियों के लिए भोजन और ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई हालांकि अब कुंभ मेले को एक-दो दिन ही बचे हैं ऐसे में जो जाना चाहे जा सकते हैं और जिन लोगों ने वहां जाकर देखा उन्हें पता ही होगा वहां की व्यवस्था के बारे में।
इस छत्तीसगढ़ पवेलियन का प्रवेश द्वारा भव्य और राज्य के प्रतीक से बनाया गया है जो गौर मुकुट धारण किए हुए है. यहां छत्तीसगढ़ के आध्यात्मिक स्थल, आदिवासी कला, संस्कृति, आभूषण, वस्त्र, छत्तीसगढ़ का ग्रामीण जनजीवन को दर्शाया गया है जो लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इन सारे दृश्यों से महाकुंभ स्थल पर बनाए छत्तीसगढ़ पैवेलियन को सजाया गया है, वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और डोम के भीतर 180 डिग्री वीडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ की शासकीय योजनाओं और छत्तीसगढ़ राज्य की जानकारी साझा की जा रही है।
