Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » सड़क दुर्घटना में रीवा से दीपका आ रहे दंपति की मौत।

सड़क दुर्घटना में रीवा से दीपका आ रहे दंपति की मौत।

    (कालाहीरा न्यूज़)

कोरबा में कटघोरा थानांतर्गत लखनपुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी गई,जिसमें एसईसीएल कर्मी और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों रीवा गांव से वापस कोरबा लौट रहे थे,इसी दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है,कि झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे जाकर पलट गई। मृतकों के नाम एसएन चतुर्वेदी और पत्नी का नाम रामकली चतुर्वेदी था। दोनो पारीवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृह ग्राम रीवा गए हुए थे। दोनों के तीन बच्चे हैं,जिनकी शादी भी हो चुकी है। मृतक एसईसीएल कर्मी एसएन चतुर्वेदी दीपका कोल परियोजन में डंफर ऑपरेटर हैं और प्रगति नगर के बी टाईप 277 में निवासरत थे। मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिनका अंतिम संस्कार गृहग्राम में होगा।
     स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल कोरबा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ, जब चतुर्वेदी दंपति रीवा से अपने घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गोपाल मोदी बने कोरबा भाजपा जिलाध्यक्षमनोज शर्मा के स्थान पर हुई नियुक्ति।

(कालाहीरा न्यूज) कोरबा दीपका।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह