कांग्रेस की पूर्व पार्षद नाजिया अपने पति इस्तखार अली को वार्ड पार्षद बनाने कमर कस ली है।
अपने किए गए विकास कार्यों को लेकर वार्ड में घर-घर जनसंपर्क कर रही हैं उनके साथ वार्ड के महिलाओं की पूरी टीम है जनसंपर्क में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं एक बार दो बार नहीं बल्कि चार-चार पांच-पांच बार घरों घर अपने पति के लिए वोट मांगते दिख रही है नाजिया बानो।
उनके इस प्रचार में वार्ड के महिला युवा एवं बुजुर्ग भी उनके साथ हैं और उन्हें समर्थन के साथ-साथ आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
