कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
दीपका। कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांति सिंह को मिल रहे अपार जन समर्थन से विरोधी खेमे में खलबली मचा दी है जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है उनका आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है क्योंकि वे जिन जिन घरों में जनसंपर्क में पहुंचती हैं जनता का भारी जन समर्थन उन्हें मिलता है श्री सिंह ने अपने वार्ड की जनता के बीच सघन जनसंपर्क किया है वहां उन्हें लोगों का न सिर्फ समर्थन मिला बल्कि यहां जनता का असीम स्नेह भी मिला उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि जनहित मे लड़ने वाली प्रशांति सिंह और कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करके वे मतदान करें मैं आपकी उम्मीदों पर सौ फीसदी खरा उतरूँगी।

इस बात का वादा करती हूं लेकिन यह तभी संभव है जब जनता मुझे भारी मतों से जीतकर नगर पालिका परिषद में पहुंचाएं और सेवा का मौका दें जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ वार्ड वासी महिलाएं युवा वरिष्ठ जन चल रहे हैं।

