कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के 21 वार्डों में से 20 वार्डों में चुनाव हो रहा है जिसमें 8 वार्ड मैं कांग्रेस और भाजपा के ही प्रत्याशी हैं शेष 12 वार्ड में निर्दलीय और आम आदमी पार्टी बसपा अपना उम्मीदवार उतारे हुए हैं।
वार्ड क्रमांक 11 में लड्डू और श्रीदेवी आमने-सामने
नगर के कुछ प्रतिष्ठित वार्डों की बात करें तो वार्ड क्रमांक 11 सामने आता है जिसमें भारतीय जनता पार्टी से अविनाश कुमार उर्फ लड्डू चुनाव लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस ने यहां से पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेत्री श्रीदेवी नायर को टिकट दिया है हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने भी यहां सुधीर कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है उसके बावजूद यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।
वार्ड क्रमांक 12 में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं।
यहां भाजपा से अभिलाष साहू कांग्रेस से अविनाश कुमार यादव और राजेश कुमार जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी टेलीफोन छाप में चुनाव लड़ रहे हैं यहां से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है यहां तीन बार पार्षद रह चुके अरुनिश तिवारी भाजपा से पुनः चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस ने यहां तरुण नायर को अपना प्रत्याशी बनाया है तरुण नायर भी इस बार काफी मेहनत कर रहे हैं और यहां सीधा मुकाबला दिख रहा है।
वार्ड क्रमांक 14 दीपका कॉलोनी का क्षेत्र आता है जिसमें भाजपा से कुसुम लता केवट और कांग्रेस से आकाश साहू चुनाव लड़ रहे हैं इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व पार्षद कुसुम लता केवट हावी नजर आ रही है।
वार्ड क्रमांक 15 इस वार्ड में कल तीन प्रत्याशी मैदान पर हैं गुलशन कुमार ध्रुव भाजपा नील कुसुम केस कांग्रेस ऋषिकांत सिदार निर्दलीय सिलाई मशीन छाप यह मामला त्रिकोणी दिख रहा है पूर्व पार्षद भी काफी कमजोर नजर आ रही है अब देखना है कि यहां निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है या भाजपा को।
वार्ड क्रमांक 16 को हाई प्रोफाइल सीट माना जा सकता है क्योंकि यहां प्रदेश कांग्रेस नेत्री प्रशांति सिंह कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं इनका सीधा टक्कर भाजपा नेत्री बुधवार देवांगन के पुत्र हिमांशु देवांगन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं हिमांशु देवांगन भाजपा के उम्मीदवार हैं।
वार्ड क्रमांक 17 इस सीट पर भी सबकी नजर है क्योंकि यहां से भाजपा के गद्दार नेता अनूप यादव चुनाव लड़ते थे इस बार उन्होंने पार्षद चुनाव क़ो अलविदा कह दिया है उनके स्थान पर भाजपा से नंदकिशोर यादव को टिकट दिया गया है वहीं अभिषेक चरण कांग्रेस उम्मीदवार हैं जो तनवीर अहमद के करीबी माने जाते हैं यह वार्ड भाजपा नेता अनूप यादव और कांग्रेस नेता तनवीर अहमद का निवास क्षेत्र है इसलिए दोनों की इज्जत दाव पर लगी हुई है।
वार्ड क्रमांक 18 पूर्व पार्षद हर्षित देवी का निवास क्षेत्र है जो विगत 10 वर्षों से कांग्रेस के कब्जे में रहा है यहां से कांग्रेस ने इस बार पूर्व पार्षद अंजना जायसवाल के पुत्र कृष्णा जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है वहीं पूर्व पार्षद विकास सोनी भाजपा के उम्मीदवार हैं इन दोनों के बीच सीधी टक्कर हो सकती थी लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सुखसागर साहू ने इनका गणित बिगाड़ दिया है उन्हें अलमारी छाप चुनाव चिन्ह मिला है।
वार्ड क्रमांक 19 इस्तकार अली का चुनाव क्षेत्र है यहां पिछले 15 वर्षों से इस्तकार अली और उनकी पत्नी पार्षद के रूप में कार्य करते आ रहे हैं इस बार भी पूर्व में किए गए विकास कार्यों के बलबूते कांग्रेस की जीत इस वार्ड से सुनिश्चित मानी जा रही है यहां भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र कुमार पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।
वार्ड क्रमांक 20 यहां पूर्व पार्षद हर्षित देवी राजपूत कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं, इस बार अगर वह चुनाव जीत जाती है तो यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा भारतीय जनता पार्टी ने यहां मधुरिमा सोलंकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है मधुरिमा सोलंकी सानिध्य सोलंकी की माताजी हैं जो विधायक प्रतिनिधि हैं। यहां स्वयं विधायक मधुरिमा सोलंकी के पक्ष में वोट मांगते देखे गए हैं।
वार्ड क्रमांक 21 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है यहां अंजू जांगड़े कांग्रेस से प्रत्याशी हैं सुमन लता गिलहरी भारतीय जनता पार्टी से और अंजू लहरें निर्दलीय घड़ा छाप में चुनाव लड़ रही है।
तीनों प्रत्याशी दमदार हैं और मजबूत है यहां मामला त्रिकोणीय संघर्ष को निर्मित कर रहा है।
