Home » ताजा खबरे » प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन का डांस कॉम्पिटिशन जानिए कौन आया फर्स्ट सेकंड किसे मिला पुरस्कार। ।

प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन का डांस कॉम्पिटिशन जानिए कौन आया फर्स्ट सेकंड किसे मिला पुरस्कार। ।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका।सांस्कृतिक भवन नगरपालिका परिषद दीपका में आज अशासकीय विद्यालय संघ दीपका का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में 10 स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें ईस्ट प्वाइंट स्कूल,आर एन पब्लिक स्कूल,सेंट पीटर स्कूल, रामकृष्ण मिशन, ज्ञान विज्ञान स्कूल,
राधेय विद्यापीठ,सर्वमंगला विद्यालय,कल्चुरी पब्लिक स्कूल,छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर शामिल है।

सभी स्कूल के प्रतिभागी छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सांस्कृतिक भवन दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
कार्यक्रम को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था प्रायमरी, मिडिल और हाई स्कूल सभी वर्ग में विद्यालयों से एक एक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

प्राइमरी में प्रथम राधेय विद्यापीठ, द्वितीय रामकृष्ण मिशन,तृतीय ज्ञान विज्ञान पब्लिक स्कूल रहा।
मिडिल में प्रथम सर्वमंगला विद्यालय,द्वितीय ईस्ट प्वाइंट इंग्लिश स्कूल तृतीय रामकृष्ण मिशन स्कूल रहा।
हाई स्कूल में कल्चुरी पब्लिक स्कूल प्रथम छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं तृतीय स्थान ईस्ट प्वाइंट को प्राप्त हुआ।

जिन्हें शील्ड एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया गया।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीता दुबे,  ज्योति तिवारी भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपका एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार गण सुशील तिवारी,साजी थॉमस,मनोज महतो,हेमचंद सोनी,नितेश शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ललित नामदेव एवं मैडम माया प्रसाद ने किया।
निर्णायक मंडल में अंजली यादव,पूरनलाल शास्त्री एवं रामयादव शामिल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष धरम तिवारी सचिव एस आर अमित कोषाध्यक्ष नारायण चंद्रा, मनहर जी डहरवाल जी,रेणुतिवारी मैडम,सहित समस्त पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

विजयनगर में पालक शिक्षक मेगा बैठक सह भव्य न्यौता भोज संपन्न।

(कालाहीरा न्यूज) दीपका।शासकीय हाई स्कूल विजयनगर मे समायोजित शालाओं माशा बिंझरा, विजयनगर व प्राशा बिंझरा की स्व सहायता समूह के