Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या.. क्रेटा कार भी लूटकर भागे…पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, जांच जारी..

कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या.. क्रेटा कार भी लूटकर भागे…पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, जांच जारी..

(कालाहीरा न्यूज़)

कोरबा। कोरबा जिले के नया ट्रांसपोर्ट नगर से लगे इलाके लालू राम कॉलोनी में आज रात घटित घटनाक्रम में सर्राफा व्यवसाय की हत्या कर दी गई। उन्हें लहुलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी।
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक होटल ब्लू डायमंड के सामने अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का निवास है। रात करीब 9 बजे अपने घर पर थे कि घर के बाहर खड़ी उनकी क्रेटा कार को चोरी करने का प्रयास किया गया।

उन्होंने बाहर निकल कर अज्ञात चोरों को रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया गया और क्रेटा कार क्रमांक jh01cc4455 सफेद कलर की लूट कर भाग निकले। दूसरी तरफ या अपुष्ट जानकारी भी सामने आ रही है कि उनके घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने हमला किया और फिर वाहन चोरी कर ले गए। गोपाल राय सोनी पर किस चीज से हमला किया गया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसायी और परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं। अस्पताल की ओर से सूचना सिविल लाइन थाना रामपुर में दे दी गई है। पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है। घटना की खबर आम होते ही शहर में सनसनी फैल गई है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल लालूराम कॉलोनी पहुंच चुके।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बिलासपुर पुलिस के हाथ में आया..मौत का सौदागर…डॉक्टर एन जान कैम…पुलिस कप्तान ने बताया..ट्रांजिट रिमांड में लाया जा रहा आरोपी

(कालाहीरा न्यूज़ ) बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने अपोलो अस्पताल के फर्जी  डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को दमोह जेल से गिरफ्तार किया