(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका(कुसमुंडा)। एच एम एस नेताओं ने दावा किया है कि इंटक और एटक के सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने एचएमएस का दामन थाम लिया है। इस घटना के बाद जिले में एचएमएस का कद बढ़ गया है।
एटक के पूर्व परियोजना जेसीजी शमुकेश कुमार एवं श्यामकमल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कोयला मजदूर सभा के केंद्रीय महामंत्री(एस ई सी एल)एवं JBCCI सदस्य नाथूलाल पांडेयजी , अध्यक्ष (के.) रेशम लाल यादव जी , तथा कंपनी वेलफेयर सदस्य सह उप महामंत्री एस ई सी एल बजरंगी शाही जी , भटगांव क्षेत्र के महामंत्री तेजबहादुर सिंह जी, गेवरा महामंत्री तरुण राहा जी एवं अन्य पदाधिकारियों ने एटक एवं इंटक से आए नवआगंतुक सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई एवं स-सम्मान संगठन में शामिल किया !
इस अवसर पर क्षेत्र के संयुक्त संचालन समिति सदस्यों(एरिया जे सी सी)में भी बदलाव करते हुए पूर्व परियोजना जेसीसी सदस्य एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य अशोक कुमार साहू (वरिष्ठ ओवरमैन)एवं क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह, हैप्पी (ड्रील ऑपरेटर) को एरिया जे सी सी के लिए नामित किया गया साथ ही एरिया जे सी सी अल्टरनेट मेंबर के रुप में एटक यूनियन से एच एम एस संगठन में प्रवेश हुए मुकेश कुमार(डंपर ऑपरेटर)एवं जनार्दन यादव (शावेल ऑपरेटर)को नामित किया गया
उक्त अवसर पर पदाधिकारियों ने संगठन मजबूत करने एवं सुदृढ़ करने संबंधी चर्चा हुई ।
कोयला मजदूर सभा एच एम एस परिवार में खुशी का माहौल है एवं नई टीम ने शीर्ष नेतृत्व को वादा किया है कि संगठन को नई ऊंचाई नए मुकाम पर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।