दीपका। दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह पर त्वरित कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन अपचारी बालकों पर भी कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने चोरी के आरोपियों के कब्जे से एक HP लैपटॉप, सोने-चाँदी के गहने जिसकी कुल कीमत लगभग 50,000 रुपये आंकी गई है बरामद कर जप्त कर लिया है। अरुण शर्मा निवासी विश्राम नगर झाबर थाना दीपका और शिवा राणा उर्फ भोका राणा निवासी ज्योतिनगर दीपका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आशीष जायसवाल ने थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 के बीच उनके सूने मकान से सोने-चाँदी के गहने और लैपटॉप चोरी कर लिए गए। रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के निर्देशन में हुई। अधिकारियों द्वारा जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।