Home » ताजा खबरे » एयर इंडिया की फ्लाइट से पुणे के लिए रवाना आसाराम, 17 दिन सुरक्षा में तैनात रहेगी राजस्थान पुलिस

एयर इंडिया की फ्लाइट से पुणे के लिए रवाना आसाराम, 17 दिन सुरक्षा में तैनात रहेगी राजस्थान पुलिस

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की सजा को निलंबित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला जनवरी तक के लिए टाल दिया है।

 

(कालाहीरा न्यूज़)

राजस्थान की जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर रातानाडा थाना पुलिस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई। आसाराम को बुधवार सुबह 11 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पुणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले जाया गया। राजस्थान हाई कोर्ट ने इसके लिए आसाराम को तीसरी बार 17 दिन की परोल दी है।


हाई कोर्ट से मिली 17 दिन की परोल


राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 दिसंबर को आसाराम की 17 दिन की परोल को मंजूर किया था। आसाराम को मिलने वाली यह तीसरी परोल है। इससे पहले 7 नवंबर को 30 दिन की परोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी. उससे पहले 7 दिन की परोल अगस्त में मिली थी।

 

पिछले 1 महीने से पाली में चल रहा था इलाज


पिछले एक महीने से आसाराम का पाली रोड स्थित एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उससे पहले ही आसाराम की ओर से अधिवक्ता आरएस सलूजा और अधिवक्ता यशपाल सिंह ने परोल की अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी. सुनवाई के दौरान आसाराम को फिर से राहत मिल गई।



आसाराम को उठाना होगा पूरा खर्च


हाई कोर्ट ने साफ किया कि पहले की तरह ही सुरक्षा व भक्तों को लेकर बनाए नियमों का आसाराम को ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही आने जाने एवं पुलिस सुरक्षा का तमाम खर्च आसाराम को ही वहन करना होगा।कोर्ट ने राहत दी कि महाराष्ट्र जाने के लिए पहले निजी अस्पताल से आसाराम को सेंट्रल जेल नहीं जाना पड़ेगा। वे अस्पताल से ही सीधे पुणे जा सकेंगे।

 

सजा निलंबित करने वाली याचिका पर फैसला टला


सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 86 साल के आसाराम की सजा (एसओएस) को निलंबित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला जनवरी तक के लिए टाल दिया है।आसाराम को अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने