Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » Coal India: नए साल में कंपनी की अनुषंगी इकाइयों के क्यों बदल जाएंगे कई चेहरे

Coal  India: नए साल में कंपनी की अनुषंगी इकाइयों के क्यों बदल जाएंगे कई चेहरे 

 देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की अनुषंगी  इकाइयों के कई सीएमडी, निर्देशक नए साल में बदल जाएंगे।

 

(कालाहीरा न्यूज़)

 

  बीसीसीएल में भी ऐसा हो सकता है।लोक उद्यम चयन परिषद ने कई पदों के लिए रिक्तियां जारी की है। जानकारी के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी का चुनाव हो गया है। बीसीसीएल के सीएमडी की वैकेंसी जारी हो गई है। आवेदन की तिथि भी खत्म हो गई है। अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार अगले साल फरवरी या मार्च में बीसीसीएल के सीएमडी के लिए इंटरव्यू हो सकता है।सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल हरीश दुहान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के नए सीएमडी ।
जानकारी के अनुसार महानदी कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक, बीसीसीएल में निदेशक वित्त, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक के लिए रिक्तियां है. कहा जा सकता है कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में नए साल में बोर्ड स्तर के कई नए अधिकारी योगदान कर सकते है। इधर, कोल इंडिया का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है।देश ही नहीं, बल्कि विदेश की भी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अब 50 साल की हो गई है. पहली  नवंबर” 2024 को इस कंपनी के गठन के 50 साल पूरे हो गए है.  इस कंपनी को महारत्न कोयला कंपनी का भी दर्जा प्राप्त है।
यह बात भी सच है कि 1975 में, जहां कोल इंडिया का उत्पादन लगभग 90 मिलियन टन था. वहीं 2024 में इस कंपनी का उत्पादन 775 मिलियन टन  के करीब पहुंच गया है. कोल इंडिया से उत्पादित कोयले की आपूर्ति कोयला आधारित बिजली संयंत्र को 80% के लगभग होती है. यह अलग बात है कि कोल इंडिया का उत्पादन कई गुना अधिक हो गया है. लेकिन कोयला उद्योगों के राष्ट्रीयकरण के समय कर्मचारियों की संख्या जहां लगभग 6. 50 लाख थी, वहीं आज लगभग सवा दो लाख कर्मचारी ही कंपनी में रह गए है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने