Home » कोरबा जिला » गेवरा की अंजिता बनी सिविल जज, व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा में मिली सफलता।

गेवरा की अंजिता बनी सिविल जज, व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा में मिली सफलता।

(कालाहीरा न्यूज़)

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2023 के परिणाम घोषित किए हैं। इस परीक्षा में कोरबा जिले गेवरा परियोजना की रहने वाली अंजिता खूंटे ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ सफलता हासिल कर सिविल जज बन गई ।

माता पिता के साथ अंजिता

अंजिता खूंटे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके पिता धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा परियोजना के सिक्योरिटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। अंजिता का कहना है कि यह सफलता उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और परिवार के समर्थन का परिणाम है। अंजिता मूलत ग्राम मेंहदी बुंदेला जांजगीर चांपा की रहने वाली है।

इस परीक्षा में कुल 49 पदों के लिए 151 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चुना गया था, जिनमें से 150 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की गई थी ।

साक्षात्कार के अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों की योग्यता और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया गया।

अंजिता की सफलता से परिवार हुआ गौरवान्वित बढ़ाया सम्मान – धनाराम – सूर्यवंशी

“सिक्योरिटी इंस्पेक्टर धनाराम सूर्यवंशी ने कहा की बेटी अंजिता खूंटे की इस उपलब्धि ने उनके परिवार को गौरवान्वित किया है। पूरे समाज एवं परिवार में उनका मान सम्मान बढ़ा दिया है। बेटी की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास और समर्पण से किसी भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने