(कालाहीरा न्यूज)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के आदिवासी ब्लॉक मैनपुर में हायर सेकेंडरी पढ़ने वाले 50 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शाला नायिका के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल माधुरी नागेश, शिक्षिका लक्ष्मी देवांगन, खुशबुरानी साहू, शिक्षक महेश साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पूछा जाता है गर्ल फ्रेंड बायफ्रेंड का नाम
बच्चों ने शिकायत में बताया कि शिक्षक प्रैक्टिकल में अंक कम करने की धमकी देते हैं, अभिभावकों को कॉल कर छात्रों के खिलाफ झूठी शिकायत करते हैं और निराधार आरोप लगाकर नोटिस थमा देते हैं। यहां तक की शिक्षिकाओं के द्वारा बालक छात्रों को उनके गर्ल फ्रेंड और छात्राओं को बायफ्रेंड का नाम पूछा जाता है। छात्रों ने कहा कि, 12 दिसंबर तक अगर पूर्व प्राचार्य हरिनारायण सिंह को वापस नहीं भेजा जाये। इसके अलावा उन पर लगाए गए निराधार आरोपों की जांच हो, नहीं हुआ तो हम अर्धवार्षिक परीक्षा का विरोध कर आंदोलन करेंगे।जांच के बाद कार्रवाई की बात
इस पूरे मामले को लेकर अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने कहा कि, छात्रों से मिली शिकायत के आधार पर जांच टीम गठित की गई है। तीन दिन के भीतर जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है। आगे जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इस स्कूल में शिक्षक छात्रों से पुछते है गर्लफ्रेंड – ब्वॉयफ्रेंड का नाम, परेशान छात्र पहुंचे कलेक्टर के पास
[posts_like_dislike id=post_id]
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।
21/12/2024
7:59 pm
(कालाहीरा न्यूज) दीपका। दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने
बड़ा अपडेट: 6 महीना टल सकता है नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव।
20/12/2024
8:39 pm
Coal India: नए साल में कंपनी की अनुषंगी इकाइयों के क्यों बदल जाएंगे कई चेहरे
20/12/2024
9:58 am