दीपका। दीपका क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी परिसर में चोरी की घटना सामने आई हैं। क्वार्टर नंबर बी-377 एनसीएच दीपका कॉलोनी निवासी दीपक राठौर के मकान में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े दरवाजा तोड़ कर सोने-चांदी के गहनों और अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, दीपक राठौर सुबह 8 बजे अपने कार्य स्थल पर गए थे। दोपहर 12 बजे जब वे घर लौटे, तो मकान के पीछे के दरवाजे टूटे हुए मिले। घर के अंदर जाकर सामान की जांच करने पर उन्हें पता चला कि घर पर रखे सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान अलमारी से चोरी हो गए हैं। घटना की सूचना दीपका पुलिस को दी गई है, स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस चोरी से भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलोनी परिसर में कोई भी व्यक्ति आसानी से आवाजाही कर रहे है।