(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। दीपका में इन दोनों बाइकर्स का आतंक बढ़ते जा रहा है। भीड़भाड़ वाले सड़क पर भी इनकी स्पीड पर लगाम नहीं है पुलिस कार्यवाही का इन्हें कोई भय नहीं है नतीजतन आए दिन कोई न कोई इनके ओवर स्पीड का शिकार हो रहे हैं दो दिन पहले पाली रोड दीपका में शराब दुकान और बजरंग चौक के बीच गुप्ता होटल के पास एक बाइकर्स पहले मोटरसाइकिल को अपनी चपेट मैं लेते हुए रेलिंग से टकराया और घसीटते हुए 100 मी आगे एक इलेक्ट्रॉनिक और इंटरप्राइजेज दुकान में जा टकराया इस घटना से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ दुकान के सामने रख कुर्सियां टूट गई और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए इस घटना का वीडियो सीसीटीवी पर कैद हो गया जो खूब वायरल हो रहा है आप भी नीचे वीडियो देख सकते हैं।
इसी तरह कुछ दिन पहले इसी जगह पर एक महिला को एक बाइकर्स ने अपनी चपेट में ले लिया था महिला को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए बाइकर्स खुद चोट का शिकार हो गया महिला का पैर फैक्चर हो गया जो आज भी इस बाइकर्स के आतंक का दंश झेल रही है।
घटना के बाद पुलिस महज खाना पूर्ति कर छोड़ देती है इन चौक चौराहों पर नियमित रूप से चेकिंग की आवश्यकता है।
अधिकांश वाहन चालक नाबालिक होते हैं और उनके पास लाइसेंस भी नहीं होता इन पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।
ताजा घटना आज कटघोरा रोड में देखने को मिला उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम कटघोरा रोड दीपिका से हरदी बाजार की ओर जा रही थी एक बाइकर्स ने अत्यंत तेज गति से स्टंट मारते हुए पुलिस की टीम जी कर में सवार थी उसे जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए। जिसने भी इस घटना को देखा दांतों तले उंगली दबा लिया घटना कितना भयावह था आप फोटो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं ऐसा नहीं है कि इन दुर्घटनाओं में बाइकर्स को चोटें नहीं आती उनके भी हाथ पैर टूट जाते हैं या सर फट रहे हैं फिर भी उन्हें कौन समझाए।