Home » ताजा खबरे » दीपका और हरदीबाजार में जायसवाल बंधुओं के घर सीबीआई का छापा।

दीपका और हरदीबाजार में जायसवाल बंधुओं के घर सीबीआई का छापा।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका। आज तड़के 6:00 बजे से सीबीआई ने दीपका और हरदी बाजार में फोर्स के साथ डेरा डाल दिया है।
यहां जायसवाल बंधुओं के ठिकानों पर एस ई सी एल के मुआवजा संबंधित दस्तावेज की जांच किए जाने की खबर मिली है।


आज तड़के सुबह 6:00 बजे सीबीआई भिलाई की टीम ने हरदी बाजार निवासी श्यामू जायसवाल के मकान पर पुलिस बल के साथ रेड किया है। वहीं दूसरी टीम ने दीपका कटघोरा रोड स्थित राजेश जायसवाल पिता उदय नारायण जायसवाल के निवास पर छापा मारा है जांच में लगे सीबीआई के अधिकारी जब बाहर निकले तो उनसे बात करने का प्रयास किया गया उन्होंने जांच कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी उपलब्ध कराने की बात कहीहै। बहरहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एसईसीएल के शिकायत पर जमीन संबंधित दस्तावेजों की जांच करने सीबीआई पहुंची हुई है। राजेश जायसवाल के बड़े भाई प्रेम जायसवाल ने बताया कि उनका सारा लेन-देन व दस्तावेज एक नंबर का है उन्हें किसी बात का भय नहीं है और वह सीबीआई को हर जांच में सहयोग कर रहे हैं।
श्यामू जायसवाल जी इस दौरान आउट ऑफ स्टेशन है इसलिए उनके घर से भी किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिलने की बात सामने आ रही है फिलहाल दीपका और हरदी बाजार दोनों जगह जांच जारी है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने