Home » छत्तीसगढ » दीपका में जादू की दुनिया का हुआ आगाज,प्रीमियर शो में हैरत अंगेज कारनामा देख मंत्र मुग्ध हुए पत्रकार एवं नेता गण।

दीपका में जादू की दुनिया का हुआ आगाज,प्रीमियर शो में हैरत अंगेज कारनामा देख मंत्र मुग्ध हुए पत्रकार एवं नेता गण।

इतिहास साक्षी है पुराने जमाने से लेकर अबतक जादू का अपना एक अलग ही वजूद रहा है। जहां विज्ञान खत्म होता है वहीं से शुरू होता है तिलिस्म उपरोक्त बातें जादूगर गोगिया सरकार ने अपने उद्बोधन में मचासीन अतिथियों एवं दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा — जादू एक कला है। पूरे देश में बंगाल का जादू, इन्द्र जाल तथा अन्य दूसरे नाम के हैरत मे डाल देने वाला जादू आज भी जाने जाते है। जादू को नजर बंदी भी कहा जाता है। अपने इसी अजीब- ओ-गरीब हुनर के लिए कोई भी जादूगर जाना जाता हैं। बहुत से मशहूर हुनरमंद जादूगर जमाने में हुये हैं। जिन्होंने ने शोहरत के आकाश को छूआ है।

                    (कालाहीरा न्यूज)

युवा भाजपा नेता अनुप यादव के प्रयासों से दीपका के दर्शकों जादू का शो देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल के वर्तमान युग से परे हाथों की सफाई जरूर देखे।

विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि जादू का शो का आनंद अवश्य ले मगर घर पर जादू करने की कभी भी कोशिश ना करें।

भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने कहा कि जादू शो के इस कार्यक्रम में उन बच्चों का भी ख्याल रखें जो की आर्थिक स्थिति से मजबूत नहीं है उन्हें भी कार्यक्रम का आनंद लेने का लाभ अवश्य आयोजन समिति के द्वारा दिया जाए।

हैरतअंगेज कार्यक्रमों के साथ जादू शो का शुभारंभ किया गया जहां लड़की का हवा में लटकना, गले में तलवार चलाना, घोड़ा गायब होना इस तरह से ढाई घंटे का कई तिलस्मी जादुई शो का आयोजन का आनंद आप प्राप्त कर सकते हैं।

शुभारंभ के इस मौके पर –  मुख्य रूप से श्रमिक नेता तरुण राहा पत्रकार शाजी थॉमस, सुशील तिवारी, हेमचंद्र सोनी, मनोज महतो, नितेश शर्मा युवा नेता संतोष गुप्ता, मुकेश जायसवाल, दुर्गेश, हितेश अग्रवाल, महीला नेत्री उत्तरा कुंभकार, सुभद्रा यादव समेत दीपका क्षेत्र के आमंत्रित गणमान्य नागरिक तथा  देखने आये दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहे। 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने