Home » कोरबा जिला » डीपीएस एनटीपीसी कोरबा में छठवीं के छात्र अर्जुन ने केबीसी जूनियर में 12.5 लाख रुपये जीते

डीपीएस एनटीपीसी कोरबा में छठवीं के छात्र अर्जुन ने केबीसी जूनियर में 12.5 लाख रुपये जीते

  • तेज सोच की अमिताभ बच्चन ने जमकर सराहना की।
अर्जुन की केबीसी मंच तक की यात्रा प्रेरणादायक रही। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उन्हें मुंबई में आयोजित ग्राउंड आडिशन के लिए चुना गया, जहां उन्होंने 540 प्रतिभागियों के बीच लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके आत्मविश्वास, ज्ञान और परिपक्वता ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और इस प्रकार उन्हें शो में भाग लेने का अवसर मिला।

 (कालाहीरा न्यूज)

कोरबा।डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के कक्षा छठवीं के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने केबीसी जूनियर के इस सीजन में महज 11 वर्ष की आयु में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। केबीसी जूनियर का बहुप्रतीक्षित पहला एपिसोड सोमवार रात प्रसारित हुआ, जिसमें अर्जुन के असाधारण ज्ञान और तेज सोच की अमिताभ बच्चन ने जमकर सराहना की।

अर्जुन इस शो पर अपने माता-पिता और छोटी बहन नैना के साथ पहुंचे थे। उनका यह अद्वितीय सफलता की कहानी और भी विशेष बन जाती है, क्योंकि कोरबा के एक छोटे से छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धि हासिल की। हालांकि जब अर्जुन को 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने समझदारी से खेल छोड़ने का निर्णय लिया, जिससे उनकी जीत सुरक्षित रही। अर्जुन के पिता मनीष एनटीपीसी कोरबा में डीजीएम (एमजीआर) हैं और माता नेहा अग्रवाल गृहिणी हैं। उन्होने अपने बेटे की सफलता पर अत्यधिक गर्व व्यक्त किया। नेहा ने कहा हम हमेशा अर्जुन की क्षमताओं पर विश्वास करते थे और जूनियर केबीसी पर उसके प्रदर्शन ने हमारे इस विश्वास को सही साबित किया। उसकी यह उपलब्धि केवल उसके लिए एक व्यक्तिगत मील का पत्थर नहीं, बल्कि एनटीपीसी डीपीएस और कोरबा वासियों के लिए भी गर्व का क्षण है।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने