(कालाहीरा न्यूज)
बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे नवंबर में दो दिन तक बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जरूरी सिस्टम मेनटेनेंस की वजह से नवंबर में दो दिन एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी।
भारत में रोजाना हजारों करोड़ रुपये के यूपीआई ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। इससे साफतौर पर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में यूपीआई का इस्तेमाल किस लेवल पर हो रहा है। यूपीआई ने न सिर्फ कैश लेकर घूमने की जरूरत को खत्म कर दिया है बल्कि इसने ट्रांजैक्शन को अब काफी आसान और सुरक्षित भी बना दिया है। लेकिन इस महीने दो दिन यूपीआई बंद रहेगा और लोग यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचना दी है।
इन दो दिन बंद रहेगी एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे नवंबर में दो दिन तक बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जरूरी सिस्टम मेनटेनेंस की वजह से नवंबर में दो दिन एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी। एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 5 नवंबर और 23 नवंबर को यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही पैसे प्राप्त कर पाएंगे।