Home » ताजा खबरे » कोल इंडिया के नेट प्रोफिट में भारी गिरावट, इस सहायक कंपनी को बंद करने की मंजूरी

कोल इंडिया के नेट प्रोफिट में भारी गिरावट, इस सहायक कंपनी को बंद करने की मंजूरी

(कालाहीरा न्यूज)

 
कोल इंडिया के मुताबिक, चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में सरकारी खनिज का रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत घटकर 30,672.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 32,776 करोड़ रुपये था. वहीं, PSU कोल इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अपने कोयला उत्पादन में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 773.6 मिलियन टन रहा।
कोल इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कंपनी के नेट प्रोफिट में पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 22 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले साल सितंबर तिमाही में कोल इंडिया का नेट प्रोफिट 8,048.6 करोड़ रुपये का था, जो इस बार घट कर 6,289.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि सेलिंग में कमी आने की वजह से नेट प्रोफिट में गिरावट आई है. खास बात यह है कि कोल इंडिया ने अपनी एक सहायक कंपनी को बंद करने की मंजूरी दे दी है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने