Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कोल इंडिया अपनी इस सहायक कंपनी को करेगा बंद

कोल इंडिया अपनी इस सहायक कंपनी को करेगा बंद

सीआईएल बोर्ड ने 24 दिसम्बर, 2020 को विविधीकरण योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत अप्रेल, 2021 में सीआईएल सोलर पीवी लिमिटेड का गठन किया गया था।

 

(कालाहीरा न्यूज )

 

कोलकाता, 26 अक्टूबर।  कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी सीआईएल सोलर पीवी लिमिटेड (CSPL) को बंद करने की मंजूरी दी है। सीएसपीएल जो पूरी तरह से कोल इंडिया की स्वामित्व वाली इकाई है, ने अब तक कोई वाणिज्यिक गतिविधि नहीं की है।
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (Central Public Sector Enterprises ) पर सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के सस्ते विकल्पों को उन देशों से आयात करने पर प्रतिबंध है, जिनकी सीमाएं भारत से जुड़ी हैं। इस प्रतिबंध के कारण सोलर प्रोजेक्ट्स की व्यवहार्यता पर असर पड़ा है, जिससे प्रतिस्पर्धा में असमानता पैदा हो रही है। इस कारण कोल इंडिया ने सीएसपीएल को बंद करने का निर्णय लिया है।
यहां बताना होगा कि सीआईएल बोर्ड ने 24 दिसम्बर, 2020 को विविधीकरण योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत अप्रेल, 2021 में सीआईएल सोलर पीवी लिमिटेड का गठन किया गया था।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने