नपा दीपका पार्षद निशा बंजारे के पति दिलेश्वर बंजारे का निधन
(कालाहीरा न्यूज )
दीपका।नगर पालिका परिषद दीपका की पार्षद निशा बंजारे के पति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलेश्वर बंजारे उम्र 57 का आज अपोलो अस्पताल बिलासपुर में बीमारी के चलते निधन हो गया। दिलेश्वर बंजारे दीपका विस्तार परियोजना के विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में इलेक्ट्रिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने विभाग और हैपार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य किया और क्षेत्र में सम्मानित व्यक्तित्व थे।
दिलेश्वर बंजारे मूल रूप से खरसिया के निकट स्थित सिंघरा ग्राम के निवासी थे। अपने पीछे वे पत्नी निशा बंजारे और दो पुत्रों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर है।
उनका अंतिम संस्कार आज दीपका स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।