Home » कोरबा जिला » दीपका पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई,2लाख के डीजल सहित 11 चोर 2 बोलोरो पकड़ाया।

दीपका पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई,2लाख के डीजल सहित 11 चोर 2 बोलोरो पकड़ाया।

(कालाहीरा न्यूज )

 
दीपका। दीपका पुलिस ने आज फिर डीजल चोरों पर बड़ी कार्रवाई की है।दो बोलेरो वाहन सहित 11लोगों को गिरफ्तार किया है।2030लीटर डीजल पकड़ा है जिसकी कीमत 2लाख अनुमानित बताया जा रहा है।
दीपका में बीते रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से 11 डीजल चोरों को पकड़ा है।  पुलिस ने CG 12 BE 1156 और CG 12 BN 4146 नंबर के दो वाहनों को लगभग 2500 लीटर डीजल के साथ जब्त किया है और मामले में 11 चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल करवाया है ।

 

 

पकड़े गए आरोपियों के नाम

  1. शशी चौहान पिता पंचराम चौहान उम्र 25 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार
  2. सालिक राम उइके पिता विरेन्द्र सिंह उइके 30 साल साकिन खलारी पारा नोनबिर्रा थाना पाली
  3. अजय दास महंत पिता मंगलदास महंत उम्र 26 साल साकिन पचपेढी थाना उरगा हा. मु. विजय नगर दीपका थाना दीपका
  4. नवलसिंह राज पिता प्रेमसिंह राज उम्र 33 साल साकिन नोनबिर्रा थाना दीपका
  5. निलेश यादव पिता सहेत्तर लाल यादव उम्र 20 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार
  6. संदीप कुमार श्रोते पिता गौतम सिंह श्रोते उम्र 18 साल साकिन सिरकी थाना दीपका
  7. मयाराम निर्मलकर पिता स्व. कृपाराम निर्मलकर उम्र 31 साल साकिन विजयनगर दीपका
  8. रितेश दास पिता रामायण दास उम्र 20 साल

साकिन महुआडीह थाना हरदीबाजार

  1. संजय चौहान पिता अजीत चौहान उम्र 20 साल साकिन केराकछार थाना दीपका
  2. रघु बिझंवार पिता दुजराम बिझंवार उम्र 20 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार
  3. ओमप्रकाश कंवर पिता विश्राम सिंह कंवर उम्र 27 साल साकिन जमनी मुडा थाना पाली जिला कोरबा।               दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद साहू ने बताया कि गलत कार्य के लिए पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है। गेवरा खदान से डीजल चोरी के मामले में 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया और वही दोनों बोलेरो वाहन को जप्त कर लिए गया
    प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी दीपका

 

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने