(कालाहीरा न्यूज )
दीपका।अपने नाम और दाम से दीपका क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाला कल्लू सेठ इन दिनों अनोखे ऑफर से क्षेत्र में चर्चित हो रहे है। सोमवारी बाजार जाने वाले रस्ते पर कटघोरा रोड में इनका 30साल से भी ज्यादा पुराना दुकान है अपनी उच्च क्वालिटी,ग्राहक संतुष्टि के बदौलत इन्होंने अपनी नई प्रतिष्ठान महामाया एजेंसी एवं फर्नीचर आरा मिल के पास शुभारंभ किए है। इनके दोनों दुकान में ऑफरों को धूम मची हुई है।पिछले साल भी इन्होंने खूब इनाम बांटा था।
महामाया एजेंसी दीपका फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स अपने ग्राहकों के लिए एक नई और आकर्षक ऑफर लेकर आया है। यहां आपको अलमारी, कलर टीवी, डीवीडी प्लेयर, बेड सेट, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, मिक्सी, पंखा, आयरन, किचन चिमनी, इलेक्ट्रिकल वायरिंग और बहुत कुछ मिलेगा।
₹100 से ऊपर की खरीदी पर निश्चित उपहार अलमारी ट्रिपल डोर डबल डोर बेडरूम सेट सभी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, वॉटर प्यूरीफायर, फाइबर के चेयर, डाइनिंग टेबल, सोफा सेट भी उपलब्ध हैं।
खास बात यह है कि पहली बार 3 साल गारंटी वाला फाइबर चेयर भी उपलब्ध है। इसके अलावा महामाया एजेंसी दीपिका फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एक नया क्विज कॉन्टैस्ट भी लेकर आया है, जिसमें आपको एक सवाल का जवाब देना है और इनके नए प्रतिष्ठान में आकर गिफ्ट लेकर जाना है।
नए प्रतिष्ठान में आकर गिफ्ट लेकर जाना है।
तो आइए और लाभ उठाएं इस आकर्षक ऑफर का
..
संपर्क करें : 7000543981, 6264809994 पता : दिनेश मित्तल महामाया फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स .. कटघोरा रोड दीपका
महामाया एजेंसी दीपका फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ जुड़ें और अपने घर को सजाएं!
यह ऑफर सवाल वाला 10 दिन तक चलेगा 18 तारीख से शुरू होकर 28 तारीख तक हर दिन एक सवाल पूछा जाएगा जिसका जवाब देने पर इनाम दिया जाएगा