(कालाहीरा न्यूज)
बिलासपुर। अपराध को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं। इसके बावजूद भी प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। आए दिन अपराधी लूटपाट, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है। जहां एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ईंट पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, ई-रिक्शा चालक की लाश चिंगराजपारा स्कूल परिसर पर खून से लथपथ मिली है। बताया जा रहा है कि चालक को ईट पत्थर से मारकर मौत के घाट उतारा गया है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के शव को कब्जे में ले लिया है और पीएम के लिए भेज दिया है। इधर घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि अपराधी ने किस वजह से ई-रिक्शा चालक की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।