दीपका। दशहरा के तीसरे दिन आज पाली रोड दीपका स्थित पुष्प वाटिका काला मैदान में आज रावण दहन कार्यक्रम रात 9:00 बजे होगा तत्पश्चात जबलपुर से आई “जगराता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए राजा देवी जागरण ग्रुप के मोहित यादव और उनकी टीम द्वारा भव्य जगराता कार्यक्रम प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में देवी माँ की झांकी शामिल होगी, जो विशेष रूप से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगी।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगराता कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति होगी जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था की धारा प्रवाहित होगी। स्थानीय जनता इस धार्मिक आयोजन के प्रति खासा उत्साहित है और बड़ी संख्या में भाग लेने की संभावना है।
विदित हो दीपका में तीन दिनों तक चलने वाला दशहरौत्सव की आज आखिरी दिन है इसके बाद भी आसपास के गांव में रावण दहन का कार्यक्रम जारी रहेगा।