Home » ताजा खबरे » ले डूबा मैडम को मसाज का शौक,स्कूल में ही लेटकर छात्रों से करा रही थी मालिश।

ले डूबा मैडम को मसाज का शौक,स्कूल में ही लेटकर छात्रों से करा रही थी मालिश।

(कालाहीरा न्यूज )

 
एक ओर जहा अध्यापक अपनी अच्छी आदतों से छात्रों के लिए आदर्श होती है साथ ही अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है वही दूसरी ओर कुछ टीचर मैडम कैसी कैसी बेशर्म हरकतें करती है और उन्हें अंजाम की भी परवाह नही होती है। राजस्थान के जयपुर से निकला एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. जहां सरकारी शिक्षक जयपुर में पोस्टिंग के लिए तमाम तरह की कोशिशें करते हैं तो वहीं यहां पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए यह घर की मुर्गी दाल बराबर हो रही है। दरअसल, हाल ही में जयपुर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शिक्षक स्कूल के बच्चों से अपने पैरों की मसाज कराती दिखाई दे रही है।वीडियो वायरल होने के बाद महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुरा (जयपुर शहर) का बताया जा रहा है, जहां एक शिक्षिका ने बेशर्मी को गले लगा कर सभी तरह की हदों को पार कर दिया. यहां शिक्षा लेने आए छोटे छोटे बच्चों से इस महिला टीचर ने अपने पैर दबवाए. मामला जयपुर शहर का है। यह स्कूल मुख्यमंत्री निवास, सचिवालय और विधानसभा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर करतारपुरा में स्थित है। यहां की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में फर्स्ट ग्रेड की शिक्षिका रेखा सोनी ने स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से पैर दबवाए और उनसे अपने शरीर पर पैरों से मसाज तक करवाया।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने