(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की दीपका इकाई द्वारा आज सुबह 6बजे से दीपका स्थित काला मैदान में दशहरा उत्सव के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संघ के प्रमुख अर्जुन जी ने अपने संबोधन में विजया दशमी पर्व पर प्रकाश डालते हुए शस्त्र पूजन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजन हिंदू परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो शक्ति और साहस का प्रतीक है। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित स्वयंसेवकों को मिष्ठान वितरण कर विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संघ के जिला पदाधिकारी अर्जुन जी, दीपका नगर के नगर संघ संचालक लल्लू सिंह, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा, नगर कारवाहक अशोक राजवाड़े, संदीप मानिकपुरी, डालचंद सोनी, खगेंद्र कौशिक, संजय अग्रवाल, सत्येंद्र मिश्रा, रविंद्र गुप्ता समेत अनेक स्वयंसेवक सदस्य उपस्थित थे ।