Home » ताजा खबरे » नही रहे प्रदीप महतो जी,ग्रामीण पत्रकारिता का एक अध्याय हुआ समाप्त।

नही रहे प्रदीप महतो जी,ग्रामीण पत्रकारिता का एक अध्याय हुआ समाप्त।

(कालाहीरा न्यूज)

कोरबा। ग्रामीण पत्रकारिता को एक नया आयाम देने वाले कोरबा जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो जी का आज सुबह कोरबा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोता  बिलखता छोड़ गए। ग्रामीण पत्रकारिता को एक नई दिशा देने में स्वर्गीय महतो जी का विशेष योगदान रहा है सन 90 के दशक में उन्होंने ग्रामीण पत्रकार संगठन, प्रेस परिषद जैसे संगठनों में कार्य कर ग्रामीण पत्रकारों की स्थिति सुधारने में अहम कार्य किया है कुछ साल पहले हुए श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेश स्तर के पद पर आसीन रहे। श्री महतो जी तेज तर्रार प्रवक्ता थे साथ ही  जायसवाल कलार समाज को भी एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।समाज में व्याप्त कुरीतियों का सदैव विरोधी रहे। उनके निधन से महतो परिवार स्तब्ध है। अपने जीवन काल में ही उन्होंने एक नया उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपना देह दान कर दिया था,इस नाते उनकी अंत्येष्टि   नहीं हुई। मेडिकल अस्पताल बिलासपुर में उन्होंने अपना देहदान का विधिवत फॉर्म जमा किया था उनकी अंतिम सांस लेने के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज के संपर्क में थे । उनका पार्थिव शरीर बरपाली सिंचाई कॉलोनी स्थित मकान में अंतिम दर्शन हेतु उपलब्ध था जहा जिले के  पत्रकार,नेता व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

स्वर्गीय महतो जी ने बरपाली जैसे ग्रामीण क्षेत्र में कॉन्वेंट स्कूल की सौगात दी थी। वो भी उस समय जब गांव में एक भी निजी स्कूल नहीं था।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने