Home » ताजा खबरे » गेवरा खदान में बारूद गाड़ी पलटने से एक की मौत, पांच घायल।

गेवरा खदान में बारूद गाड़ी पलटने से एक की मौत, पांच घायल।

(कालाहीरा न्यूज)

गेवरा (दीपका) । एसईसीएल की गेवरा परियोजना में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना हुई है, जहां एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई।बीती रात खदान में 240 टन वजनी डंपर के फिसलकर 80 फिट नीचे गिर जाने के कारण चालक पुष्पराज गंभीर रुप से घायल हो गया था, वहीं दोपहर के वक्त हुए हादसे ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। मृतक का नाम गोरेलाल पटेल था, जो ग्राम रलिया का निवासी था। बताया जा रहा है, कि टैंक बारुद खाली कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान एक्स्प्लोसिव वाहन फिसलकर पलट गया और इंजीनियर गोरे लाल की मौत हो गई। वाहन स्पेशल ब्लास्ट कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वाहन में आधा दर्जन लोग सवार थे। चालक की जहां मौत हुई है वहीं बाकी के लोग घायल बताए जा रहे है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने