दीपका। साल भर में तीन बार समोसा का दाम बढ़कर 6 से 12 रुपए हो गया, उपर से समोसा का साइज भी छोटा क्वांटिटी में भी कोई सुधार नहीं।
दीपका का नामी डेयरी में इन दिनों ग्राहकों को लूटने का प्लान बना लिया गया है। आलू जब 50रुपए किलो था तो समोसा 10 रुपए मिल रहा था अब जब आलू का दाम कम हो गया है अन्नपूर्णा डेयरी ने समोसा का दाम बढ़कर 12 रुपए कर दिया है।
इस डेयरी में ज्यादातर स्कूल के बच्चे नाश्ता करने जाते है और यहां का समोसा पसंद भी किया जाता है अन्य दुकानों में समोसा 5 रू बिकता था तो ये 6रू में बेचते थे अब जब और लोग 8में बेच रहे है तो ये 10रुपए कर द्दिये साल भर के भीतर दो बार दाम बढ़ाकर समोसा प्रति नग 12रु कर दिया गया है।
जो कि अव्यवहारिक है,दुकान में समोसा खरीदने गए कई लोगो को दाम बढ़ा देखकर मायूस होना पड़ा तो कई को दो की जगह एक ही समोसा लेना पड़ा।
जो भी हो इसमे खाद्य विभाग को दखल देने की जरूरत है और मानक तय कर दाम निर्धारित करने की आवश्यकता है अन्यथा ग्राहक लुटते रहेंगे।