Home » ताजा खबरे » Rule Change: 1 अक्टूबर से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे आधार कार्ड नामांकन ID बदले नियम होंगे लागू

Rule Change: 1 अक्टूबर से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे आधार कार्ड नामांकन ID बदले नियम होंगे लागू

1 अक्टूबर से नये नियम लागू होने जा रहें हैं आधार कर नामंकन आईडी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब से कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड का मिसयूज नहीं कर पाएंगे।

(कालाहीरा न्यूज)

सभी आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! 1 अक्टूबर से आधार कार्ड समेत कई नियमों में बदलाव किए जा रहें हैं। यह जो बदलाव होंगे उसकी घोषणा इस साल जुलाई में केंद्रीय बाजार पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा कही गई थी। इस बजट के तहत 6 बड़े बदलाव अक्टूबर से जारी होने जा रहें हैं। आइए जानते हैं इस बदलाव में किन किन नियमों को लागू किया जाएगा।

आधार कार्ड में होगा बदलाव

आपको बता दें पेश किए गए बजट में आधार कार्ड से सम्बंधित नियमों में भी बड़ा बदलाव हुआ है। आधार नामांकन आईडी का इस्तेमाल अब से पैन आवंटन एवं आयकर रिटर्न के लिए नहीं किया जाएगा। अब अगर कोई व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है अथवा आयकर रिटर्न में आधार कार्ड का उल्लेख करना आवश्यक होगा। देश में इन नियमों को 1 अक्टूबर 2024 से जारी किया जाएगा। इन नियमों को इसलिए शुरू किया जा रहा है कि कोई व्यक्ति पैन कार्ड का दुरुपयोग ना कर सके।

आधार कार्ड के साथ ये नियम होंगे लागू

भारत सरकार आधार कार्ड से सम्बंधित नियमों में बदलाव के अतिरिक्त डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास योजना 2024, सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स में वृद्धि, फ्लोटिंग टीडीएस रेट्स, टीडीएस दरों में बदलाव और शेयर बायबैक पर नया टैक्स नियम लागू करने जा रही है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने