Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » छत्तीसगढ़ में फहराया फिलिस्तीनी झंडा, मचे बवाल के बाद पुलिस ने 16 संदिग्धों को दबोचा

छत्तीसगढ़ में फहराया फिलिस्तीनी झंडा, मचे बवाल के बाद पुलिस ने 16 संदिग्धों को दबोचा

(कालाहीरा न्यूज)

 

बिलासपुर जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित खुदीराम बोस चौक के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीनी झंडा फहरा दिया। जिसके चलते लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित खुदीराम बोस चौक के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीनी झंडा फहरा दिया।
     मंगलवार को जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच को मिली तो बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य तारबाहर थाने पहुंचे और आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई मांग करने लगे।
     16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ

      मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह उन्हें शांत कराया। इस बीच पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए करीब 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि जिसने भी यह हरकत की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
थाना के सामने लगी भीड़
इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज
शेख समीर बक्स पिता शेख कलीम बख्श (20), फीदेल खान पिता अब्दुल रज्जाक (24), मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय मोहम्मद आलम (23), शेख अजीम पिता शेख सलीम (19), शेख समीर पिता शेख मुल्तान (22) सभी निवासी तारबाहर हैं। अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने