(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। प्रगति नगर दीपका के आवासीय परिसर में एम क्वार्टर के नीचे से अज्ञात चोरों ने बीती रात एक बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर ली खड़ी वाहन को लेकर पैदल ले उड़ा चोर घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद है।
ताजा मामला चन्दन कुमार सिंह का है, जिनकी बुलेट मोटर साइकिल, साइकिल और दो ड्रम 9 सितंबर 2024 की सुबह चोरी हो गए। यह वारदात उस वक्त हुई जब चन्दन कुमार सिंह जो सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, रात की ड्यूटी के बाद अपने प्रगति नगर स्थित आवास क्वार्टर नंबर MQ-1766 पर लौटे थे।
चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने 8 सितंबर 2024 की रात 10 बजे से 2 बजे तक अपनी ड्यूटी पूरी की और उसके बाद अपने घर पहुंचे। उस समय उन्होंने अपनी मोटर साइकिल, साइकिल और ड्रम घर के बाहर रखा था। अगली सुबह, जब उनकी पत्नी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो दरवाजा नहीं खुल रहा था, काफी कोशिशों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दूध वाले से मदद मांगी आखिरकार दरवाजा खुला लेकिन बाहर का नजारा चौंकाने वाला था। उनकी बुलेट मोटर साइकिल, साइकिल और दो ड्रम चोरी हो चुके थे।