(कालाहीरा न्यूज)
कोरबा (बरपाली)। पूर्व सांसद स्व डा.बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी एवम भाजपा नेता विकास महतो एवम डा विवेक महतो की माताश्री कौशल्या देवी महतो का हैदराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हे इलाज के लिए कुछ दिन पहले अस्पताल ले जाया गया था जहा उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी असामयिक निधन से गृह ग्राम बरपाली में शोक की लहर ही।
पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस से लाया जा रहा है दोपहर बाद कोरबा पहुंचने की संभावना है।
अंतिम संस्कार कोरबा में होगी।