Home » छत्तीसगढ » छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम को अमेरिका ने नहीं दिया वीजा, 4 दिन तक दिल्ली में इंतजार कर लौटे आए

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम को अमेरिका ने नहीं दिया वीजा, 4 दिन तक दिल्ली में इंतजार कर लौटे आए

(कालाहीरा न्यूज)

डिप्टी सीएम और उनकी टीम को एशियाई विकास बैंक ने दौरे पर अमेरिका बुलाया था। इस यात्रा मकसद छत्तीसगढ़ की सड़क परियोजनाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों का अध्ययन करना शामिल था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का अमेरिका का दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें अमेरिका ने वीजा जारी नहीं किया है। इस वजह से वह अमेरिका नहीं जा सके हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव कमलप्रीत के साथ साथ चार दिन से दिल्ली में ही रुके थे। वीजा न मिलने की वजह से दोनों ही रायपुर लौट आए हैं।

एशियाई विकास बैंक ने बुलाया था

ज्ञात हो कि अमेरिका के दौरे के लिए डिप्टी सीएम और उनके विभागीय सचिव 26 अगस्त को रायपुर से दिल्ली गए थे। अफसरों को उम्मीद थी कि मंत्री और उनके साथियों को अमेरिका का वीजा मिल जाएगा। लगातार 4 दिन की कोशिश के बाद भी उन्हें वीजा नहीं मिल पाया।

डिप्टी सीएम और उनकी टीम को एशियाई विकास बैंक ने दौरे पर अमेरिका बुलाया था।
इस यात्रा मकसद छत्तीसगढ़ की सड़क परियोजनाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों का अध्ययन करना शामिल था। इससे छत्तीसगढ़ में चल रहे सड़कों के निर्माण और उन्नयन परियोजनाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता था।
छत्तीसगढ़ लौटने के बाद डिप्टी सीएम शनिवार 31 अगस्त को बिलासपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह शामिल होने पहुंचे राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवानी करते नजर आए।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने