Home » ताजा खबरे » बारिश के बाद दूसरे दिन भी प्रगतिनगर के SBI और UBI में कामकाज बंद।

बारिश के बाद दूसरे दिन भी प्रगतिनगर के SBI और UBI में कामकाज बंद।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका। प्रगतिनगर दीपका स्थित स्टेट बैंक और यूनियन बैंक में आज दूसरे दिन भी कामकाज प्रभावित रहा है। अनवरत बरसात से एक ओर जहां प्रगतिनगर के क्वार्टरो में अभी तक भरा हुआ पानी नहीं निकाला जा सका है वहीं दूसरी ओर अस्पताल बैंक व एटीएम पूरी तरह प्रभावित हो गया है।स्टेट बैंक और यूनियन बैंक के कस्टमर रस्ते और बैंक के सामने भरे पानी देखकर ही उल्टे पांव वापस आ रहे है। बैंक का जनरेटर रूम में पानी भर चुका है यूनियन बैंक और सीबीआई का एटीएम के अलावा शॉपिंग सेंटर में भी ग्राहक नहीं जा रहे है साथ ही पिछले दो दिनों से बिजली भी बंद है जिस कारण बैंक में लेनदेन भी नहीं हो पा रहा है।

 

राहत एवं बचाव कार्य जारी।

प्रगतिनगर दीपका क्षेत्र के पार्षद एवं समाजसेवी अरुणीश तिवारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है कुछ परिवार स्नेह मिलन में ठहरे हुए हैं और कुछ आसपास के संबंधितों के घरों में आश्रय लिए हुए हैं। प्रभावित परिवारों को एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

24 घंटे में 2,फीट कम हुआ पानी।

कल बुधवार को 24घंटा पहले जिन घरों में 6फीट तक पानी भरा हुआ था अब तक 2फीट ही कम हो पाया है याने लगभग 4फीट पानी अभी भी भरा हुआ है।

3 पंप लगाए गए है पानी निकालने के लिए।

तालाब,मंदिर,सड़क,क्वार्टर,अस्पताल,बैंक,शॉपिंग सेंटर में भरे हुए पानी को निकलने के लिए कल एक डीजल पंप लगाया गया था लेकिन उससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा आज दो डीजल पंप और लगाए गए है अब कुल 3पंप पानी खाली करने में लगे हुए है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने