(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। प्रगतिनगर दीपका स्थित स्टेट बैंक और यूनियन बैंक में आज दूसरे दिन भी कामकाज प्रभावित रहा है। अनवरत बरसात से एक ओर जहां प्रगतिनगर के क्वार्टरो में अभी तक भरा हुआ पानी नहीं निकाला जा सका है वहीं दूसरी ओर अस्पताल बैंक व एटीएम पूरी तरह प्रभावित हो गया है।स्टेट बैंक और यूनियन बैंक के कस्टमर रस्ते और बैंक के सामने भरे पानी देखकर ही उल्टे पांव वापस आ रहे है। बैंक का जनरेटर रूम में पानी भर चुका है यूनियन बैंक और सीबीआई का एटीएम के अलावा शॉपिंग सेंटर में भी ग्राहक नहीं जा रहे है साथ ही पिछले दो दिनों से बिजली भी बंद है जिस कारण बैंक में लेनदेन भी नहीं हो पा रहा है।