Home » ताजा खबरे » पानी पानी नगर पालिका एवं कालोनी की नालियों में उफान,घरों, क्वार्टरो और अस्पताल में घुसा पानी।

पानी पानी नगर पालिका एवं कालोनी की नालियों में उफान,घरों, क्वार्टरो और अस्पताल में घुसा पानी।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका।छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है. कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. कोरबा जिले में भी पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है. इस वजह आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। दीपका नगर पालिका के वार्डो की स्थिति बुरी हालत में है नालिया उफान पर है जिस कारण कॉलोनी व अस्पताल में पानी घुस गया है.

मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अगले 2 दिनों तक झमाझम बारिश होगी.

 

पिछले 5 दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. आज उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकाों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में भी बादल जमकर बरसेंगे।

प्रगतिनगर के दो ब्लॉक में घुसा पानी

36घंटे से हो रहे अनवरत बारिश से प्रगति नगर दीपका के दो ब्लॉक में पानी भर गया है यहां के पार्षद अरुणीश तिवारी ने बताया कि पानी निकलने एवं बचाव कार्य में लगे हुए है।अत्यधिक बारिश से बैंक अस्पताल वाले रास्ते में आवागमन अवरुद्घ हो गया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने