मोदी 3.0 का पहला बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के रूप में ये लगातार सातवां बजट है. बजट में.बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं
(कालाहीरा न्यूज)
मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे संसद में पेश किया, वित्त मंत्री केवित्त मंत्री के रूप में उनका ये लगातार सातवां बजट है. बजट मेअलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. लेकिन आम आदमी की जेब पर किस चीज का बोझ है और किस ऐलान ने उन्हें राहत दी है. तो बता दें सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है और इनमें प्रमुख तौर पर कैंसर की दवाइयों को शुल्क मुक्त कर दिया है.आइए जानते हैं कि क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता..
अंतरिम बजट में हमने गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर फोकस किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है. पूर्ण बजट भी इन पर है. हमारा कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर है, विकसित भारत के लिए ये पहली प्राथमिकता है. उन्होंने सरकार की 9 प्राथमिकताओं को गिनाया. इनमें इनमें एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ शहरी विकास , रोजगार और स्किल डेवलपमेंट, कृषि रिसर्च, ऊर्जा सुरक्षा, इनोवेशन, रिसर्च और ग्रोथ, अगली पीढ़ी में सुधार शाम..
GOLD-SILVER के भाव में आएगी गिरावट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत …
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य
उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है. इसके अलावा सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है. इसके बाद सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी. इसके अलावा लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई. वहीं दूसरी ओर टेलिकॉम उपकरण महंगे हो गए है इनपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है.
क्या हुआ सस्ता
सोना-चांदी सस्ता
इंपोर्टेड ज्वैलरी
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
कैंसर की दवाएं
मोबाइल-चार्जर
मछली का भोजन
चमड़े से बनी वस्तुएं
रसायन पेट्रोकेमिकल
पीवीसी फ्लेक्स