Home » ताजा खबरे » गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरिडोर पथ बना कृष्णा नगर के लिए अभिशाप, वार्डवासी आंदोलन की राह पर चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन का लिया गया निर्णय

गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरिडोर पथ बना कृष्णा नगर के लिए अभिशाप, वार्डवासी आंदोलन की राह पर चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन का लिया गया निर्णय

30 जुलाई को एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका।गेवरा पेंड्रा रेल कॉरिडोर परियोजना से एसईसीएल दीपका गेवरा से सम्पर्क रेल लाइन के कारण नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड 7 कृष्णा नगर वासियों के लिए अभिशाप बन जाने का खतरा मंडरा रहा है । इस रेल पथ के प्रस्ताव आने के बाद से ही विरोध हो रहा है क्योंकि कृष्णा नगर चारों दिशाओं से रेल पथ , कोयला सड़क , वाशरी से घिर रहा है जिससे यहां के रहवासियों को आवागमन के साथ ही प्रदूषण की समस्याओं से जीना दूभर हो जाएगा । यही कारण है कि लोंगो को अब मजबूरी में आंदोलन की राह चुनने के लिए बाध्य होना पड़ा है ।
इस समस्या को लेकर दीपका नगर पालिका परिषद के वार्ड 7 कृष्णा नगर में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सपुरन कुलदीप की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में एक बैठक आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मति से चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है और आंदोलन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक सयोजन समिति भी बनाया गया है जिसमे सयोजक धरम दास गुप्ता सहसंयोजक श्रीमती सीमा निर्मलकर और अन्य सदस्य को आंदोलन संगठित करने की जिम्मेदारी दी गयी है । इस बैठक में वार्ड पार्षद सुशील कुमार गुप्ता, गोरेलाल सोनी , मीना  सीमा , पार्वती चंद्रा, गीताबाई महंत, ममता गुप्ता, तारा गुप्ता, आशा , मूलचंद राजपूत, इंदर सेन अग्रवाल, सर ताज कुरेशी, शमीम कुरेशी, मोहम्मद अशरफ खान धरम दास गुप्ता (गांधी)पूर्व पार्षद कोमल कौशिक ,  बलराम सिंह मौर्य उपस्थित रहे हैं।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति का समर्थन

कृष्णा नगर के रहवासियों को रेल पथ निर्माण के कारण भविष्य में होने वाली समस्या को लेकर आंदोलन को ऊर्जाधानी सन्गठन ने अपना समर्थन दिया है । और सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप के मार्गदर्शन में आंदोलन चलाने की सहमति बनाई गई है ।
इस सबन्ध में सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा है कि कृष्ना नगर चारों दिशाओं से घिर जाएगी और टापू बन जायेगा जिससे यहां के लोंगो को आवागमन और प्रदूषण से भारी परेशानी होगी । इसलिए लोंगो की मांग हैं कि कृष्ना नगर को पूर्ण अधिग्रहित कर नया पुनर्वास और मुआवजा प्रदान किया जाए ।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने