Home » ताजा खबरे » उम्र, नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर.. पूजा खेडकर ने तो फर्जीवाड़े की हद कर दी, UPSC ने दर्ज कराई FIR

उम्र, नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर.. पूजा खेडकर ने तो फर्जीवाड़े की हद कर दी, UPSC ने दर्ज कराई FIR

यूपीएससी ने पूजा खेडकर के फर्जीवाड़े पर अब सख्त कार्रवाई करने के मूड में आ गई है। आयोग ने कहा कि पूजा के खिलाफ अब आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच FIR दर्ज कर ली गई है। यही नहीं यूपीएससी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। जानिए अब पूजा खेडकर का क्या होगा।

  • पूजा खेडकर ने IAS परीक्षा देने के लिए किए कई सारे फर्जीवाड़े
  • यूपीएससी की जांच में पूजा खेडकर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे
  • खेडकर ने UPSC एग्जाम के लिए अपना नाम तक बदला था
  • पूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया, मामले में हो सकती है सख्त कार्रवाई

(कालाहीरा न्यूज)

नई दिल्ली। IAS अधिकारी पूजा खेडकर मामले में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। इस जांच में जो नतीजे आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। जांच में पाया गया है कि पूजा ने कई सारे घपले किए हैं। उन्होंने अपने अटेंप्ट से ज्यादा बार ये परीक्षा दी। इसके लिए उन्होंने अपना, अपने पिता और मां का नाम तक बदला। यही नहीं, उन्होंने कई फर्जीवाड़े किए हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर, सिग्नेचर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर तक फर्जी दिए थे। यूपीएससी ने पूजा के इस फर्जीवाड़े पर अब सख्त कार्रवाई के मूड में आ गई है।

रुचिर शुक्ला,साभार NBT

 

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने