(कालाहीरा न्यूज)
गेवरा । एसईसीएल गेवरा क्षेत्रीय इकाई का सदस्यता सत्यापन पूर्ण हुआ। एचएमएस नंबर वन पर रहा 114 सदस्यों ने एचएमएस के पक्ष में वोट किया। एसईसीएल गेवरा एरिया गेवरा छेत्रीय इकाई का सदस्यता सत्यापन शनिवार को पूर्ण हुआ दो दिनों तक हुए सदस्यता सत्यापन में एचएमएस ने दूसरे दिन भी बढ़त बरकरार रखी पहले दिन 72 सदस्यों के साथ संगठन नंबर वन पर थी दूसरे दिन भी 42 सदस्यों का साथ मिलने से एचएमएस 114 सदस्यों के साथ पहले नंबर पर काबिज रही एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता सत्यापन का दौर शुरू हो चुका है इसी कड़ी में गेवरा एरिया में शुक्रवार और शनिवार को सदस्यता सत्यापन किया गया कोयला मजदूर सभा क्षेत्र में एक बार फिर आगे रही दो दशक से भी अधिक समय से एचएमएस क्षेत्र के कोयला कर्मियों की पहली पसंद रही गेवरा क्षेत्रीय इकाई में कुल मेन पावर 403 है जिसमें 359 कर्मचारियों ने मतदान किया दो दिनों के आंकड़े के मुताबिक एचएमएस के बाद इंटक दूसरे नंबर पर है उसके 85 सदस्य हैं जबकि एटक 70 तीसरी, बीएमएस 62 सदस्यों के साथ चौथे पायदान पर है पहले दिन 15 सदस्यों ने नोटा का विकल्प चुना था वहीं दूसरे दिन तेरा अन्य कर्मियों ने भी किसी संगठन के बजाय नोटा के पक्ष में वोटिंग की, क्षेत्र में एचएमएस के कार्यकर्ताओं की जोरदार कैंपिंग की वजह से इस बार फिर कर्मियों का विश्वास संगठन पर बना रहा संगठन के एस सी मंसूरी सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि संगठन लगातार कर्मचारी हित में काम कर रही है यही वजह है कि वर्षों से कर्मियों का भरोसा जीतने में एचएमएस कामयाब होती रही है एचएमएस संगठन गेवरा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया है।
कल से गेवरा प्रोजेक्ट में होगा सदस्यता सत्यापन।
दीपका प्रोजेक्ट,गेवरा क्षेत्र में सदस्यता सत्यापन के बाद अब गेवरा प्रोजेक्ट में नंबर वन की स्थिति कायम रखने की चुनौती सामने है।गेवरा प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा मेन पावर है और यही सबकी नजर टिकी हुई है एक तरह से यह हॉट शीट है यहां सर्वाधिक 2113 श्रम शक्ति कार्यरत है यहां भी एच एम एस पिछले 20 से 25 वर्षों से नंबर वन की पोजीशन पर कायम है।यहां कल रविवार 20और सोमवार 21जुलाई को सुबह 11बजे से 3.30बजे तक सदस्यता सत्यापन किया जाएगा।जो कामगार इस दौरान अनुपस्थित रहेगा उनके लिए 30जुलाई को एक दिन का और मौका रहेगा।