Home » ताजा खबरे » सदस्यता सत्यापन के पहले दिन HMS नंबर वन पर कायम।

सदस्यता सत्यापन के पहले दिन HMS नंबर वन पर कायम।

(कालाहीरा न्यूज)

कोयला मजदूर सभा एचएमएस संगठन सदस्यता सत्यापन में पहले दिन नंबर वन पर रहा , एसईसीएल गेवरा क्षेत्रीय इकाई गेवरा क्षेत्र का दिनांक 19 7.2024 को सदस्यता सत्यापन हुआ जिसमें एचएमएस संगठन पहले ही दिन 72 सदस्यों के साथ आगे रही, गेवरा क्षेत्रीय इकाई का कुल मैंने पावर 403 है जिसमें से पहले दिन 242 कर्मचारियों ने अपना मतदान किया जिसमें सभी श्रमिक संगठनों से अधिक 72 लोगों ने एचएमएस संगठन के पक्ष में वोट किया प्रथम दिन के आंकड़े निम्न अनुसार हैं, एचएमएस 72, एटक 55 , इंटk 54, BMS 46 , Nota 15 टोटल वोट 242 पड़े कोयला मजदूर सभा एचएमएस गेवरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की जोरदार कैंपिंग रही और गेवरा क्षेत्र इकाई के कर्मचारियों ने एचएमएस संगठन में अपना विश्वास कायम रखते हुए अपना वोट दिए है संगठन के सचिव एस सी मंसूरी ने एचएमएस संगठन गेवरा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।

इंटक ने उड़ाई थी अफवाह मंसूरी।

दिनांक 16.7.2024 को मीडिया में एक खबर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि एच एम एस संगठन,एटक के 35 सदस्य संगठन छोड़कर इंटक यूनियन में शामिल हुए हैं जबकि सत्यता यह है कि एचएमएस का कोई भी सदस्य यूनियन छोड़कर अन्य किसी संगठन में नहीं गया है ना ही अन्य किसी संगठन की सदस्यता ग्रहण किया है। यह भ्रामक प्रचार प्रसार इंटक यूनियन द्वारा फैलाया जा रहा है ।मीडिया में दिखाया जा रहा फोटो वह खबर में एचएमएस का एक भी सदस्य नहीं है ।गेवरा परियोजना के सभी कर्मचारियों से निवेदन है कि इस प्रकार के दुष्प्रचार से दूर रहें ,ऐसे गलत प्रचार करने वालों के संगठन के बहकावे में ना आए। सभी कर्मचारी भाइयों से अनुरोध है कृपया प्रति वर्ष की भांति कोयला मजदूर सभा एचएमएस में सभी सदस्य बने एवं सदस्यता फॉर्म भरे।
एचएमएस संगठन आप सभी के अधिकारों के लिए संघर्ष करते आ रहा है और भविष्य में भी आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
कोयला मजदूर सभा एचएमएस जिंदाबाद
सचिव
एस सी मंसूरी
गेवरा परियोजना
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने