Home » ताजा खबरे » नगरपालिका अध्यक्ष ने किया मितानिनों का सम्मान।

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया मितानिनों का सम्मान।

( कालाहीरा न्यूज )

दीपका ।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मितानिन बहनों को नया सौगात देते हुए उन्हें हर माह उनके प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की शुरुआत की । मुख्यमंत्री जी ने राज्य स्तर से मितानिन प्रोत्साहन राशि का सीधे बैंक खाते में अंतरण किया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान जी द्वारा दीपका क्षेत्र के मितानिन दीदीओ के बीच उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल कार्यक्रम देखा गया उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीएचसी दीपका के मितानिन दीदीओ मे संस्थागत प्रसव प्रतिशत के लिए रेखा निर्मलकर ,बलगम जांच शत प्रतिशत हेतु रामेश्वरी कंवर, रुक्मणी यादव, बिमला कंवर, संगीता कंवर एवं समस्त मितानिन दीदीयो को उत्कृष्ट कार्य हेतु स्मृति चिन्ह देखकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान द्वारा सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष दीवान ने कहा कि राज्य भर में काम कर रही लगभग 72 हजार मितानिन बहनों का भी अमूल्य योगदान है जिनके दम पर राज्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अभूतपूर्व सुधार हासिल करने में छत्तीसगढ़ कामयाब हुआ है उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों को पहले कई चरणों में अटक-अटक कर राशि मिलती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हर महीने हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा साय साय मितानिन के खाते में पैसे आएंगे इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री जी द्वारा खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार20 रुपए ट्रांसफर करके शुरुआत कर दिया गया है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने