Home » छत्तीसगढ » दिनदहाड़े फायरिंग: कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर ।

दिनदहाड़े फायरिंग: कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर ।

( कालाहीरा न्यूज )

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में आज सुबह उस वक्‍त हड़कंप मच गया, जब वहां कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोली चल गई। बताया जा रहा है कि अमन साहू गैंग के शूटरों ने ने गोली चलाई है। घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। हालांकि गोलीकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोयला कारोबारी सुरक्षित है। इस घटना के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट हो गई और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कोयला कारोबारी के पीआरए कांस्ट्रक्शन कंपनी की ऑफिस है, इसीऑफिस के बाहर दो युवकों ने हवा में बन्दुक चलाई जिसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए, इस घटना के पीछे लारेंस विश्‍नोई गैंग से संबंधित अमन गैंग का हाथ होने की आशंका बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा थाना स्‍टाफ के साथ जिला पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गया है।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए चारो तरफ नाकाबंदी किया जा रहा है, बाइक से भागते हुए दोनों युवको को सीसीटीवी फुटेज पर देखा गया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने